Rohtas liquor smuggler attack: रोहतास में शराब तस्करों का आतंक!उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर किया हमला, सब-इंस्पेक्टर घायल

Rohtas liquor smuggler attack: बिहार के रोहतास में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया। सब-इंस्पेक्टर अभिजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हुए और तस्कर जब्त शराब लेकर फरार हो गए।

शराब तस्करों का पुलिस टीम पर हमला- फोटो : social media

Rohtas liquor smuggler attack: बिहार के रोहतास ने शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला किया। इस दौरान सब-इंस्पेक्टर अभिजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोट। हैरानी की बात ये है कि तस्कर जब्त शराब छीनकर फरार हो गए। वहीं  घायल सब-इंस्पेक्टर का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा, ऑपरेशन थिएटर में भर्ती हैं। घटना की पुष्टि उत्पाद विभाग बिक्रमगंज के अधिकारी भिखारी ने की है।

बिहार में शराबबंदी और तस्करी का खेल

बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद शराब तस्करी का नेटवर्क लगातार सक्रिय है।शराबबंदी के बाद से हर महीने लाखों लीटर अवैध शराब जब्त होती है।कई बार तस्कर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर हमले कर चुके हैं।इस घटना ने एक बार फिर राज्य में शराबबंदी कानून की सख्ती और उसकी चुनौतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट