Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब नहीं मिलेगा अंडा, ACS सिद्धार्थ ने दिया आदेश, सामने आई बड़ी वजह

Bihar School News: शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने सभी सरकारी स्कूल के लिए नया फरमान जारी किया है। जिसके तहत अब सरकारी स्कूल में छात्रों को अंडा नहीं दिया जाएगा। आइए जानते इसके पीछे क्या वजह है...

मिड डे मील
ACS S Siddharth order- फोटो : social media

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्रों को खाने में अंडे देने से रोक लगा दी गई है। अंडा के जगह अब छात्रों को फल दिया जाएगा। दरअसल, प्रदेश में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मिड-डे मील (MDM) योजना से अंडा हटाने का निर्णय लिया गया है। अब शुक्रवार को सभी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील में मौसमी फल 'सेब या केला'दिया जाएगा। इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना निदेशक साहिला ने सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ एमडीएम को निर्देश जारी किए हैं।

तत्काल प्रभाव से अंडे पर रोक

निर्देश के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मिड-डे मील में दिए जाने वाले अंडे पर तत्काल रोक लगा दी गई है। दरअसल, राज्य के कई जिलों में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ने के कारण केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बिहार समेत सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने भी स्कूलों में मिड-डे मील के तहत अंडा देने पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है।

अब पूरी तरह शाकाहारी होगा स्कूलों का मेनू

मिड-डे मील योजना के तहत शुक्रवार को अंडा दिया जाता था, जबकि शाकाहारी बच्चों को 100 ग्राम वजन का मौसमी फल दिया जाता था। विभाग के नियमों के अनुसार, केवल उन्हीं बच्चों को फल मिलता था, जिनके अभिभावकों ने शपथ पत्र जमा कर शाकाहारी होने की पुष्टि की थी। अब बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सभी बच्चों को अंडे के बजाय फल देने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद स्कूलों का मांसाहारी मेनू पूरी तरह बदल जाएगा और अब सभी बच्चों को शाकाहारी आहार ही दिया जाएगा।

Editor's Picks