विधायक अजीत कुमार 'प्राकलन समिति' के सदस्य मनोनीत, विरासत विकास समिति से हटे

विधायक अजीत कुमार को विधान सभा की महत्वपूर्ण प्राकलन समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है. विधान सभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना जारी किया गया है।

Patna  -  बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, समितियों की कार्यप्रणाली में महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है। इस बदलाव के तहत कांटी (क्षेत्र संख्या-95) के विधायक अजीत कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। माननीय अध्यक्ष के आदेश से उन्हें विधान सभा की प्राकलन समिति (Estimates Committee) का सदस्य मनोनीत किया गया है।

यह अधिसूचना 13 दिसंबर 2025 के पूर्व आदेश के क्रम में जारी की गई है, जिसमें विधायक अजीत कुमार के कार्यक्षेत्र में विस्तार किया गया है। उन्हें वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि और आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए इस महत्वपूर्ण समिति का हिस्सा बनाया गया है।

अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नए मनोनयन के साथ ही अजीत कुमार अब बिहार विरासत विकास समिति के सदस्य नहीं रहेंगे। अधिसूचना निर्गत होने की तिथि (02 जनवरी, 2026) से उनका पिछला प्रभार स्वतः समाप्त माना जाएगा।

इस आधिकारिक आदेश की प्रतिलिपि विधान सभा की प्रभारी सचिव डॉ. ख्याति सिंह के हस्ताक्षर से जारी की गई है। आदेश की प्रतियाँ सूचना और आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रधान महालेखाकार, कोषागार पदाधिकारी और संबंधित विभागों को प्रेषित कर दी गई हैं।