Bihar politics - राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू होने से पहले ही हुआ स्थगित, राजद ने जारी किया लेटर, जानें वजह

Bihar politics - बिहार में महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। इस यात्रा को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिल कर करनेवाले थे।

Patna  : बिहार में भारी बारिश के बीच देर रात आरजेडी का ऑफिशियल लेटर जारी किया गया है. लेटर के मुताबिक तेजस्वी यादव ने अपनी सबसे बड़ी यात्रा टाल दी है. इस यात्रा में खुद लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शिरकत करने वाले हैं. कहा जा रहा था कि इस यात्रा के जरिए तेजस्वी यादव पूरे बिहार भर में महागठबंधन के लिए माहौल बना देंगे. पर यात्रा क्यों टाली गई

दरअसल, बीते हफ्ते तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन किया था. इस प्रेस कॉन्फेंस में तेजस्वी यादव ने खुद बताया था कि वो आगामी 10 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा करेंगे. प्लान के मुताबिक यात्रा 10 अगस्त को सासाराम से शुरू होनी थी. यात्रा का पहला चरण 10 से 13 अगस्त तक था. जिसमें यह यात्रा सासाराम से औरंगाबाद होते हुए 13 अगस्त को गया पहुंचनी थी. 

यात्रा का दूसरा चरण (16 अगस्त से): 16 अगस्त से यात्रा का दूसरा चरण शुरू होना था. इस चरण में गया से नवादा, जमुई और भागलपुर होते हुए यात्रा सीमांचल की तरफ बढ़नी थी. इसके बाद यह कोसी के जिलों से गुजरते हुए मिथिलांचल जाती. फिर, चंपारण और तिरहुत प्रमंडल से होते हुए सारण और अंत में पटना पहुंचना था.

महागठबंधन का बड़ा प्लान

इस यात्रा के जरिए तेजस्वी और राहुल गांधी, मतदाता सूची में गड़बड़ियों का मुद्दा उठाते. इसके अलावा, वे बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और पलायन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सरकार को घेरते. वे सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे और अपनी उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में जनता को बताते । 

तेजस्वी यादव की इस वोट अधिकार यात्रा को स्थगित कर दिया. कहा जा रहा है कि इस यात्रा की नई डेथ जल्द जारी की जाएगा. पर सवाल ये है कि जब यात्रा का एलान तारीख और जगह के साथ कर दिया गया था. तो फिर स्थगित क्यों किया गया.

रिपोर्ट - देबांशु प्रभात