Tejashwi Yadav: 2 वोटर आईडी विवाद में फंसे तेजस्वी यादव! जेडीयू ने लालू यादव से की कार्रवाई की मांग

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव को दो वोटर आईडी के मामले में चुनाव आयोग से नोटिस मिला है। जानिए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर क्या तीखी प्रतिक्रिया दी और लालू यादव से क्या मांग की।

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस- फोटो : social media

Tejashwi Yadav: हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से जानबूझकर हटा दिया गया है। लेकिन इस दावे के कुछ ही दिनों बाद, उनके पास दो अलग-अलग वोटर आईडी पाए जाने की खबर सामने आई। इस पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर उनसे सफाई मांगी है कि ये दोनों आईडी कैसे बने और क्या यह नियमानुसार है।

नीरज कुमार का तीखा हमला नैतिकता बनाम परिवारवाद

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस प्रकरण को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संविधान के पृष्ठ 52 की धारा 21, क्रम सं. 4(घ) में लिखा है — अनैतिक आचरण के लिए दोषी पाया जाना अनुशासनहीनता है। तो क्या लालू यादव अपने बेटे के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? भले ही लिखित में न हो, ट्वीट से ही सही।”

पटना विश्वविद्यालय प्रकरण की याद दिलाई

नीरज कुमार ने एक पुराने पटना विश्वविद्यालय के मामले का ज़िक्र किया, जिसमें लालू यादव ने एक प्रोफेसर की सदस्यता खत्म की थी। उन्होंने इसी उदाहरण के आधार पर लालू यादव से तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर बेटा अपराध करता है, तो पिता को अनुशासन का डंडा चलाना चाहिए। इस टिप्पणी से स्पष्ट है कि जेडीयू इस मामले को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहता है, ताकि राजद की नैतिक साख पर सवाल खड़े किए जा सकें।

चुनाव आयोग का नोटिस कानूनी और राजनीतिक असर

चुनाव आयोग का नोटिस केवल औपचारिकता नहीं है। यदि तेजस्वी यादव दो वोटर आईडी के लिए दोषी पाए जाते हैं, तो यह मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 और RP एक्ट के तहत आपराधिक श्रेणी में आ सकता है। हालांकि अब तक तेजस्वी यादव की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह तय है कि यह मामला आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ा मुद्दा बन सकता है।