Bihar Weather: बिहार में अगले 48 से 72 घंटे रहे सावधान, आज 38 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए पटना में कैसा रहे मौसम का हाल

Bihar Weather: बिहार में अगले 48 से 72 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश भर में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सावधान रहने को कहा है।

38 जिलों में बारिश की चेतावनी- फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में बुधवार से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी 38 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र अब मजबूत हो गया है, जिसके कारण राज्य में नमी युक्त हवाएं प्रवेश कर रही हैं। हालांकि राजधानी पटना में उमस बनी हुई है। लोगों को सुबह से रात गर्मी का सामना करना पर रहा है।

अगले 3 से 4 दिन भारी बारिश 

वहीं मौसम विभाग की मानें तो, अगले तीन से चार दिनों तक कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर ना निकलें।  

पिछले 24 घंटे का मौसम

पिछले 24 घंटे की बात करें तो कटिहार, बेतिया, बेगूसराय, भागलपुर और रक्सौल में मंगलवार को तेज बारिश दर्ज की गई। वहीं पटना में बूंदाबांदी हुई, लेकिन दिनभर तेज धूप और उमस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 से 72 घंटे तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होगी।

तापमान में गिरावट की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि पटना में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा। वहीं दरभंगा, छपरा और मोतिहारी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। वहीं उत्तर बिहार में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। दक्षिण और मध्य बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।