इश्क की आड़ में 'दहशत का सौदागर, युवक के मोबाइल में मिले 20 लड़कियों की क्लिप
Nude Videos:शातिर अपराधी लड़कियों का 'माइंड वॉश' करता, उन्हें परिजनों के खिलाफ भड़काता और फिर उनकी अस्मत का 'खेल' खेलता था।
 
                            Nude Videos: प्रेम के नाम पर 'पाप का धंधा करने वाला नौबस्ता का 'केशव', जो प्रेम-जाल में फंसाकर मासूमों की आबरू का सौदा करता है, अब पुलिस की गिरफ्त से दूर है। यह शातिर अपराधी लड़कियों का 'माइंड वॉश' करता, उन्हें परिजनों के खिलाफ भड़काता और फिर उनकी अस्मत का 'खेल' खेलता था। 14 साल की एक किशोरी ने जब अपनी आपबीती सुनाई तो पूरा शहर सन्न रह गया।मुआमला कानपुर का है।
आरोपी केशव उत्तम ने इस 14 साल की नाबालिग को बहलाया-फुसलाया। उसने खुद को उसका सबसे बड़ा हितैषी बताया और उसके माता-पिता को 'विलेन'। उसने किशोरी से कहा, "तुम्हें रानी बनाकर महल में रखूंगा," और "जब तुम 20 की हो जाओगी, तब हम शादी कर लेंगे।" यह सब एक गहरी साजिश का हिस्सा था।
केशव की चालाकी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने परिजनों की नज़रों में 'नेक' बनने के लिए किशोरी से राखी तक बंधवा ली। लेकिन इसी 'पवित्र रिश्ते' की आड़ में उसने अपना 'गंदा खेल' जारी रखा। पीड़िता ने बताया कि रक्षाबंधन के बाद वह घर आता और छत पर ले जाकर ज़बरदस्ती उसके कपड़े उतरवाकर तस्वीरें खींचता था। विरोध करने पर वह 'ब्रेकअप' की धमकी देता, जिससे डरकर पीड़िता उसकी मनमानी सहती रही।
इस दरिंदगी की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। जब पीड़िता के पिता ने न्याय के लिए पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया, तो उन्हें सिवाए अपमान और धमकियों के कुछ नहीं मिला। सात दिनों तक नौबस्ता थाने के चक्कर लगाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। एक पिता रोते हुए बताता है कि पुलिस ने उसे डांटकर भगा दिया। जब उसने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई, तो थाने के इंस्पेक्टर ने कहा, "बहुत अधिकारियों के पास भाग रहे हो... जाओ, नहीं लिखेंगे रिपोर्ट।" अंत में, सीपी के दखल के बाद ही एफआईआर दर्ज हो सकी।
पुलिस को केशव के मोबाइल से मिले ऑडियोज़ से शक है कि वह सिर्फ 'ब्लैकमेलिंग' नहीं, बल्कि एक 'सेक्स रैकेट' भी चला रहा था। इन ऑडियोज़ में वह लड़कियों का सौदा करते हुए सुनाई दे रहा है। हालांकि, पुलिस जल्द ही इस 'जघन्य अपराध' का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है। इस मामले में पुलिस की 'ढिलाई' पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, जिसने एक शातिर अपराधी को भागने का मौका दिया।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    