Bihar Weather: बिहार में अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी, 19 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी, घर से ना निकलें...

Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि अति आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकलें।

अगले दो दिन रहे सावधान - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन बिहार के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। रविवार देर रात पटना, सुपौल, बांका, लखीसराय समेत कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। वहीं, सीतामढ़ी से पूर्णिया और कटिहार तक सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश भी हो रही है।

19 जिलों के लिए अलर्ट जारी 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को उत्तर बिहार के 14 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार सहित अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि शेष जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। 

48 घंटे के लिए रहे सावधान 

IMD ने चेतावनी दी है कि 12 और 13 अगस्त को पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश हो सकती है। उत्तर बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा की आशंका है, वहीं दक्षिण बिहार के जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश का दौर चलेगा।

बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल 

गंगा समेत कई नदियों का पानी गांवों और घरों में घुस चुका है, जिससे कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। पटना, बक्सर और भागलपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में हालात ज्यादा गंभीर हैं। राहत एवं बचाव के लिए NDRF की 14 टीमें अलर्ट मोड पर हैं। वहीं दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी और नालंदा में विशेष टीमें तैनात की गई हैं। हालांकि, कुछ नदियों के जलस्तर में कमी देखी जा रही है, लेकिन मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।