Bihar Weather: सावधान! पटना सहित इन जिलों में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने पूरे बिहार के लिए जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: राजधानी पटना सहित कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए पटना, अरवल, समस्तीपुर, वैशाली के कुछ स्थानों पर वज्रपात के साथ वर्षा की संभावना है।

पूरे बिहार के लिए अलर्ट - फोटो : social media

Bihar Weather: पटना सहित बिहार के कई जिलों में देर रात से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। बिहार में अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहने वाला है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 13 अगस्त को उत्तर बिहार के सभी जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सिवान में भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, किशनगंज, खगड़िया और मुंगेर में भारी बारिश होने की संभावना है। 

सुबह से हो रही झमाझम बारिश 

दक्षिण बिहार के पटना, बक्सर समेत कई जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा और बादल छाए रहने के आसार हैं। 14 अगस्त को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में भारी बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। 15 अगस्त को पूर्वी बिहार के 12 जिलों में मध्यम बारिश और बाकी 26 जिलों में हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है, जिसके बाद बारिश में कमी आने की संभावना है।

उफान पर नदियां 

इधर, गंगा, कोसी, गंडक समेत 10 नदियां उफान पर हैं, जिससे बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक लगभग 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, सारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, भोजपुर, पटना और वैशाली में बाढ़ का असर सबसे ज्यादा है।

बाढ़ से 15 की मौत 

बाढ़ की वजह से कई इलाकों से अनोखी तस्वीरें भी सामने आई हैं। खगड़िया में एक मुस्लिम परिवार के घर बारात नाव से पहुंची और दुल्हन की विदाई भी नाव पर हुई। सुल्तानगंज में 2100 घरों में पानी घुस गया है, जबकि भागलपुर के गोपालपुर प्रखंड में इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे 75 पंचायतों के 4.16 लाख लोग प्रभावित हैं। राज्य में अब तक बाढ़ से 15 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश से स्थिति और गंभीर होती जा रही है।