Bihar weather: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, आज पटना सहित 17 जिलों में 'हॉट डे', 6 जिलों में 'हीट वेव' का अलर्ट

Bihar weather: बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आज पटना सहित 17 जिलों के लिए हॉट डे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

 हॉट डे
पटना सहित 17 जिलों में हॉट डे - फोटो : social media

Bihar weather:  बिहार में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। दिन से लेकर रात तक लोग गर्मी से परेशान रह रहे हैं। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है। वहीं आज यानी 25 अप्रैल को मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए हॉट डे और 6 जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग का अलर्ट

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि 25 अप्रैल को भी राज्य में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 17 जिलों में 'हॉट डे' और उमस भरी गर्मी का अलर्ट जारी किया है, जबकि 6 जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कल से मौसम में कुछ बदलाव के आसार जताए गए हैं।

इन जिलों पर हॉट डे का अलर्ट 

आज पूर्वी चंपारण, सुपौल, दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिलों में लू चलने की संभावना है। वहीं पश्चिम चंपारण, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, छपरा, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, बेगूसराय, मुंगेर और खगड़िया में 'हॉट डे' और उमस भरी गर्मी बनी रहेगी।

42 डिग्री के पार तापमान

24 अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। गया में अधिकतम तापमान 42.6°C, बक्सर और डेहरी में 42.2°C, मोतिहारी में 41.8°C, शेखपुरा में 41.6°C, पटना और गोपालगंज में 41.4°C दर्ज किया गया। वाल्मिकीनगर, औरंगाबाद, भोजपुर, बांका, भागलपुर और सुपौल जैसे जिलों में भी पारा 40°C से ऊपर रहा।

आने वाले दिनों में मौसम में भारी बदलाव 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय क्षेत्र में सक्रिय है। इसके साथ ही पूर्वी बिहार के ऊपर और उत्तर बांग्लादेश तक एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। यह परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला है। इसके अतिरिक्त, उत्तर ओडिशा तक एक द्रोणिका भी सक्रिय है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

Editor's Picks