Bihar Weather: बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम, होगी बारिश या उसम से हाल होगा बेहाल, क्या है IMD की चेतावनी जानिए..?

Bihar Weather: पटना में आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ जिलों में गर्मी परेशान करेगी तो कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

बारिश और ठनका का अलर्ट - फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार में रविवार को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना जताई है। विशेषकर अररिया, किशनगंज और सुपौल जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी और उत्तर-मध्य बिहार के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 

उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना

दक्षिण बिहार की तुलना में उत्तर बिहार में अधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राजधानी पटना समेत कई इलाकों में दिनभर बूंदाबांदी होती रही। मधुबनी में 52 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। 

तापमान में आई गिरावट 

बारिश और बादलों की मौजूदगी के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है जबकि न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई। शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकि नगर और डेहरी में रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस सहरसा के अगवानपुर में दर्ज किया गया। पटना में रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर ठनका गिरने और बारिश के आसार बने हुए हैं।