Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, आज इन 12 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट, जानिए फिर कब से होगी झमाझम बारिश
Bihar Weather: बिहार में मौसम की आंख मिचौली देखने को मिल रही है। कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है।
Bihar Weather: बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। कहीं तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है तो कहीं हल्की बारिश राहत दे रही है। बुधवार को सबसे अधिक बारिश मधुबनी में 53.5 मिमी दर्ज की गई, जबकि वैशाली, दरभंगा और सुपौल में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी पटना समेत कई जिलों में आसमान साफ रहा और धूप खिली रही। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
आज का पूर्वानुमान
गुरुवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क और धूप भरा रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा जताया गया है।
मानसून की विदाई अभी नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अभी मानसून की विदाई में समय है। अगले कुछ दिनों तक बीच-बीच में हल्की बारिश होती रहेगी। फिलहाल 30 और 31 अगस्त व 1 सितंबर को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच अब तक राज्य में सामान्य से 27 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
बाढ़ से बिगड़े हालात
उत्तराखंड और अन्य राज्यों में हो रही बारिश का असर बिहार में गंगा के जलस्तर पर दिख रहा है। बक्सर में गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है, जबकि मुंगेर और आरा में पानी तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल राज्य के 10 जिलों में बाढ़ का असर है। अब तक 17 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा असर भागलपुर में है, जहां 343 गांवों के 4.16 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं।
किसानों को इंतजार
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सितंबर के पहले हफ्ते में सिस्टम मजबूत होने से कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। हालांकि, किसानों को अभी भी मानसून की सक्रियता का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं तब तक राजधानी सहित सभी जिलों में लोगों को भीषण तपीश का सामना करना पड़ सकता है। भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है।