मनेर में बच्ची का पेड़ से लटका मिला शव,मौत पर बवाल

N4N डेस्क: पटना में एक नाबालिग लड़की का पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव संदिग्ध हालात में बगीचा में मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गांव वाले इकठ्ठा हो गए. सूचना मिलने पर मनेर थाना महिनावा स्थित सोन बांध के समीप घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह पहुंचे हैं।.फिहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसी बीच वहीं मृतक बच्ची के परिजन और स्थानीय लोगों का आक्रोश फुट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने ना केवल सड़क जाम कर दिया बल्कि आगजनी कर स्थानीय थाना और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है.
बच्ची 2 दिन से थी लापता
घटना के बाबत में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक नाबालिग छात्रा के पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं और मां की कुछ दिन पहले ही बीमारी से जूझते हुए मौत हो गई. नाबालिग छात्रा मनेर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर, बरैया टोला में रहती है. वह दो दिन पहले अपने घर से कुछ दूर महिनावा सोन बांध के समीप बगीचा से जलावन के लिए लकड़ी लाने गई थी. लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटी.तब गांव मोहल्ले के लोग अचानक गायब हुए किशोरी की तलाश में जुट गये. इस बीच बुधवार की सुबह किसी ने किशोरी का शव बगीचे में आम के पेड़ पर लटका हुआ देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी गाव वालों की दी. इसके बाद यह सुचना ग्रामीणों ने मनेर पुलिस को दी.
खबर लगातार अपडेट हो रही है