Bihar Weather: बिहार में अगले 24 घंटे में बदल जाएगा मौसम, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी, जानिए आपके शहर का हाल

Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावनाएं जताई जा रही है। पटना सहित कई जिलों में पारा 8 डिग्री से नीचे जा सकता है।

24 घंटे में बदल जाएगा मौसम - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather: बिहार में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग लगातार शीतलहर का अलर्ट जारी कर रहा है। 15 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावनाएं है। फिलहालम सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले सात दिनों तक रात और सुबह के समय ठंड लगातार बढ़ेगी। इस दौरान कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

पटना की हवा खराब 

वहीं दूसरी ओर पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 151 से 333 के बीच पहुंच गया है। एयरपोर्ट और वेटनरी मैदान के आसपास की हवा लगातार खराब बनी हुई है। कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम होने से यातायात प्रभावित हो रहा है, वहीं ट्रेन और उड़ानों पर भी असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं। तापमान में और गिरावट के साथ कोहरे की तीव्रता बढ़ने की आशंका है, जिससे दृश्यता 50 मीटर तक भी सिमट सकती है। पूर्व में पटना में इस सीजन की न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर दर्ज की जा चुकी है।

इन जिलों में घने कोहरे की मार 

बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों में पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सारण, सीवान, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, सहरसा, वैशाली, पटना, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा, बेगूसराय, बांका और भागलपुर सहित कई जिलों में रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान कई जिलों में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

राज्य में कोल्ड डे की स्थिति 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आए नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 17 दिसंबर के बाद बिहार में दिखेगा। 22 दिसंबर के बाद राज्य में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को सुबह-शाम ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, वहीं कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय गति नियंत्रित रखने और फॉग लाइट के इस्तेमाल की अपील की गई है।

न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री पर पहुंचा 

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सबसे कम दृश्यता 200 मीटर गयाजी में दर्ज की गई, जबकि सबसे कम न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में रिकॉर्ड हुआ। वहीं अधिकतम तापमान मोतिहारी में 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटों में कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट तो कहीं आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल राज्य के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है।