Bihar weather: धुंध, सिहरन और बर्फीली हवाओं में कैद होगा बिहार, इन जिलों में खतरे की लकीर के पास पहुंचने लगा तापमान, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाएं तैयार

ihar weather: दिसंबर की दस्तक के साथ ही सर्दी ने अपने तेवर और भी सख़्त कर लिए हैं। शीत ऋतु का यह आग़ाज़ ऐसा है कि आने वाले दिनों में बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड कहर बनकर टूटने की आशंका जताई जा रही है।..

धुंध, सिहरन और बर्फीली हवाओं में कैद होगा बिहार,- फोटो : social Media

Bihar weather: दिसंबर की दस्तक के साथ ही सर्दी ने अपने तेवर और भी सख़्त कर लिए हैं। शीत ऋतु का यह आग़ाज़ ऐसा है कि आने वाले दिनों में बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड कहर बनकर टूटने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे रातें और भी सिहरन भरी हो जाएंगी।

पटना सहित अधिकांश जिलों में पारा लगातार नीचे सरक रहा है। पटना का न्यूनतम तापमान 14.0°C दर्ज किया गया, जबकि भागलपुर ने 8.4°C के साथ सबसे ठंडा शहर होने का तमगा हासिल किया। बिहार मौसम सेवा केंद्र का कहना है कि इस वर्ष तापमान सामान्य से कम रहने के आसार प्रबल हैं। कई जिलों में न्यूनतम तापमान पहले ही 10°C से नीचे पहुँच चुका है। सुबह के समय दरमियानी कोहरा और दिन-रात पछुआ हवा का दबदबा मौसम को और भी बर्फ़ीला बना रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल तापमान में हल्की उठापटक देखने को मिल सकती है, मगर 15 दिसंबर के बाद ठंड अचानक अपने चरम रूप में नज़र आएगी। मध्य दिसंबर के बाद तापमान में भारी गिरावट और ठिठुरन में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। पछुआ हवा की रफ़्तार 40 किमी प्रति घंटा के आसपास रहने की संभावना है, जो शरीर में सीधा सिहरन उतारने वाली होगी।

बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक का कहना है कि 19 दिसंबर के बाद मौसम का मिज़ाज और भी डरावना हो सकता है। इस दौरान तापमान में तेज गिरावट के साथ-साथ हड्डियाँ जमा देने वाली ठंड लोगों को परेशान करेगी। कोहरा भी कहर बरपाएगा विजिबिलिटी घटकर 50 से 200 मीटर तक पहुँच सकती है, जिससे सड़क यातायात पर असर पड़ेगा।

आने वाले दो दिनों में पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, पटना, गया, औरंगाबाद, सासाराम और कैमूर सहित कई जिलों में सुबह और रात हलक़े से मध्यम कोहरे की चादर फैली रहेगी। फिलहाल विजिबिलिटी 500 मीटर के आसपास बनी हुई है।

मौसम विभाग ने साफ़ चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बिहार की फिज़ाएँ ठंडी और हवा वाली रहेंगी। सुबह और देर शाम ठिठुरन बेहद तेज़ होगी। ऐसे में लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को कड़ाके की ठंड से बचाकर रखना बेहद ज़रूरी है।