Bihar Weather: पूरे बिहार में आज आंधी बारिश का अलर्ट, पटना वाले 24 घंटे के लिए रहे सावधान, मानसून दिखाएगा रौद्र रुप

Bihar Weather: मौसम विभाग ने आज पूरे बिहार के लिए आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना में अगले 24 घंटों के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पूरे बिहार के लिए अलर्ट - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही झमाझम बारिश जहां एक ओर किसानों के लिए राहत लेकर आई है। वहीं दूसरी ओर आम लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। राजधानी पटना समेत राज्य के 21 जिलों में मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज बारिश के साथ कई इलाकों में वज्रपात और तेज हवा भी चल सकती है। वहीं मौसम विभाग ने आज सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। 

रात से ही बारिश का दौर शुरु 

शनिवार रात से पटना और उसके आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम बिहार के कुछ इलाकों में वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही उत्तर बिहार के सुपौल, मधुबनी और दरभंगा में अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और समस्तीपुर में भी अति भारी बारिश हो सकती है।

तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

विशेषज्ञों ने उत्तर बिहार की नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में जलस्तर तेजी से बढ़ने की आशंका जताई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। शनिवार को पटना समेत राज्य के 20 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। इस दौरान मधुबनी में सबसे अधिक 53 मिमी वर्षा हुई। राजधानी के कई इलाकों में सुबह तक झमाझम बारिश जारी रही, जिससे अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट आई और 31 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग की चेतावनी 

राज्य के अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।