Bihar Weather: बिहार में अगले 2 दिनों तक होगी आफत वाली बारिश, नवरात्रि में मौसम का कहर, जानिए IMD का हैरान कर देने वाला अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदला बदला दिख रहा है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दो दिनों के लिए सावधान रहे और अत्यधिक आवश्यक हो तभी घर से निकलें..

26 जिलों के लिए अलर्ट जारी - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में मौसम का मिजाज बदला बदला दिख रहा है। मंगलवार को एक और जहां सुबह में तेज धूप देखी तो वहीं दूसरी ओर दोपहर होते होते मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। पटना में करीब तीन घंटे तक लगातार बारिश होती रही। भोजपुर और औरंगाबाद जैसे जिले रेड अलर्ट की जद में रहे, जबकि जहानाबाद और गोपालगंज सहित कई जिलों में भी भारी वर्षा हुई। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में हो रही लगातार बारिश का असर अब बिहार में भी दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने बुधवार को पटना समेत 26 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का अलर्ट

IMD पटना के अनुसार, मौसम का यह उतार-चढ़ाव अभी कुछ दिन और जारी रह सकता है। विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और ठनका गिरने की आशंका जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने बताया कि 25 सितंबर के आसपास बिहार में बारिश का दौर तेज हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में म्यांमार-बांग्लादेश तटवर्ती क्षेत्र में नया लो-प्रेशर बनने की संभावना है। यदि यह सिस्टम मजबूत होता है तो 25 और 26 सितंबर को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, 2 अक्टूबर के बाद मौसम सामान्य होने की संभावना है।

कैसा रहेगा आज का मौसम 

मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य का मौसम मिला-जुला रहेगा। कई जिलों में भारी बारिश जबकि कुछ इलाकों में धूप निकल सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, सुपौल, अररिया और किशनगंज में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, पटना समेत दक्षिण बिहार और सीमांचल के जिलों में भी झमाझम वर्षा की उम्मीद है। उत्तर बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। आज अधिकतम तापमान 34°C से 36°C के बीच रहने का अनुमान है।

बारिश की वजह

देश के कई हिस्सों में जहां मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, वहीं बिहार में बारिश के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में म्यांमार-बांग्लादेश तट के पास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। अगर यह सिस्टम मजबूत होता है तो इसका असर सीधे बिहार पर दिखेगा और अच्छी बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी की स्थिति बन रही है। लेकिन बिहार के लिए राहत की बात यह है कि यहां मानसून की वापसी में देरी हो रही है। यही कारण है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।