Bihar Weather:बिहार में सूरज की तपिश से टूट गई ठंड की कमर, 21 जनवरी तक कोल्ड डे पर लगा ब्रेक, इन जिलों में कोहरा अब भी खतरा
मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश के फिलहाल कोई आसार नहीं हैं।...
Bihar Weather: बिहार की फ़िज़ा इन दिनों ठंड और कोहरे के दोहरे असर से सराबोर है। सुबह और शाम की सिहरन बदन में कनकनी पैदा कर रही है, मानो ठंड ने अपनी ठंडी सल्तनत क़ायम कर ली हो। हवाओं में ठिठुरन है, गलियों और सड़कों पर कुहासे की सफ़ेद चादर पसरी हुई है, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ राहगीरों और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि दोपहर होते-होते सूरज अपनी नर्म किरणों के साथ हाज़िर हो रहा है और ठंड के ज़ख़्मों पर कुछ मरहम लगाने की कोशिश कर रहा है।
राजधानी पटना की बात करें तो बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में लगभग 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अधिकतम तापमान लगभग स्थिर बना हुआ है। आज पटना में न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री और अधिकतम तापमान लगभग 22 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह हल्का कोहरा रहेगा, मगर दिन में धूप खिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए बिहार के कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है। इस दौरान सुबह और शाम दृश्यता बेहद कम रह सकती है। सड़कों पर चलना जैसे धुंध के समंदर में सफ़र करने जैसा होगा, इसलिए वाहन चालकों को बेहद एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
बिहार के ज़्यादातर हिस्सों में सुबह और शाम ठंड का असर तीखा बना हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, सूरज की तपिश ठंड की धार को कुछ कुंद कर देती है। बीते कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में इज़ाफ़ा दर्ज किया गया है। कई जिलों में पारा 24 से 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो पहले 20 डिग्री से नीचे बना हुआ था।
मौसम की तस्वीर पर नज़र डालें तो मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश के फिलहाल कोई आसार नहीं हैं। उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में सुबह हल्का कुहासा देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 जनवरी के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके असर से हल्की बारिश की बूँदें गिर सकती हैं और 20 जनवरी के बाद ठंड एक बार फिर अपना सख़्त रुख़ दिखा सकती है। यानी धूप की ये राहत फिलहाल मेहमान है, सर्दी का क़हर अभी पूरी तरह विदा नहीं हुआ है।