Bihar Weather Update: बिहार में अगले 24 घंटे में बदल जाएगा मौसम, पटना सहित इन जिलों के लिए 'कोल्ड डे' का अलर्ट, IMD की चेतावनी, घर से ना निकलें...

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने पटना सहित इन जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को घर से ना निकलने की सलाह दी है।

मौसम विभाग का अलर्ट - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। सूरज निकले आज तीन हो गए हैं। आज यानी रविवार को भी बिहार के अधिकत्तर जिलों में सूरज नहीं निकला है। एक तरह से पूरा बिहार कोहरे के साए में है। इसी बीच मौसम विभाग ने सख्त चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने पटना सहित कई जिलों में अगले 24 घंटे में कोल्ड डे की स्थित्ति होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने और जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने लोगों को अधिक सावधान रहने की सलाह दी है। 

24 घंटे में बदल जाएगा मौसम 

मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा कि, "अगले 24 घंटों में बेगूसराय, दरभंगा, गया, जहानाबाद, लखीसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली में कोल्ड डे की स्थित्ति होने की संभावना है"। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 से 6 दिनों तक यही स्थित्ति बनी रहेगी। हालांकि उसके बाद मौसम में बदलाव और ठंड से राहत मिल सकती है। 

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विभाग की मानें तो 25 दिसंबर तक पटना सहित कई जिलों का अधिकत्तम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, गया और पटना के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया था। 

कल का मौसम  

वहीं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में घना कुहासा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कल की बात करें तो 22 दिसंबर को पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण के कई स्थानों पर घने कोहरे छाए रहने की संभावनाएं है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मौसम में खास बदलाव नहीं देखा जाएगा। हालांकि जल्द ही ठंड से राहत मिल सकती है।