Bihta airport: बिहटा एयरपोर्ट विस्तार को मिली रफ्तार, जमीन अधिग्रहण का पेच हो गया खत्म, 12000 फीट रनवे से बड़े जहाजों की होगी लैंडिंग

Bihta airport: पटना के वैकल्पिक हवाई अड्डे के तौर पर विकसित हो रहे बिहटा एयरपोर्ट को लेकर लंबे समय से चला आ रहा प्रशासनिक पेच अब लगभग खत्म हो गया है। ...

बिहटा एयरपोर्ट विस्तार को मिली रफ्तार- फोटो : social Media

Bihta airport: पटना के वैकल्पिक हवाई अड्डे के तौर पर विकसित हो रहे बिहटा एयरपोर्ट को लेकर लंबे समय से चला आ रहा प्रशासनिक पेच अब लगभग खत्म हो गया है। पटना जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए 191.86 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट के रनवे को 8000 फीट से बढ़ाकर 12000 फीट करने की दिशा में ठोस कदम उठ गया है, जिससे भविष्य में यहां बड़े यात्री और मालवाहक विमान उतर सकेंगे।

7 दिसंबर 2025 को पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर जमीन अधिग्रहण से जुड़े सभी तथ्यों और प्रस्तावों का विस्तृत ब्योरा सौंपा। प्रस्ताव के अनुसार, मौजूदा एयरपोर्ट परिसर के पूरब और पश्चिम दिशा में कुल 191.86 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें पूरब दिशा में 171.26 एकड़ और पश्चिम दिशा में 20.60 एकड़ जमीन शामिल है। इस अधिग्रहण पर करीब 665 करोड़ 40 लाख 8 हजार 462 रुपये का मुआवजा रैयतों को दिए जाने का अनुमान है।

प्रशासन का कहना है कि सभी प्रस्तावों की तकनीकी और प्रशासनिक समीक्षा पूरी कर ली गई है। एयरपोर्ट के आसपास स्थल निरीक्षण भी हो चुका है। अब अंतिम फैसला सरकार और कैबिनेट स्तर पर लिया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।

फिलहाल पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे लगभग 6500 से 6800 फीट का है, जिसके कारण खराब मौसम में विमानों का संचालन प्रभावित होता है और बड़े विमान यहां नहीं उतर पाते। इसी मजबूरी के चलते बिहटा को दूसरे एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई। 12000 फीट का रनवे बनने के बाद न केवल बड़े यात्री विमान बल्कि कार्गो विमान भी आसानी से उतर सकेंगे। किसी भी मौसम में उड़ान संचालन संभव हो पाएगा।

बिहटा एयरपोर्ट के शुरू होने से पटना एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक का दबाव कम होगा और विमान संचालन ज्यादा सुचारु होगा। साथ ही भविष्य में इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की भी योजना है, जिससे निवेश, उद्योग और व्यापार को नई उड़ान मिलने की उम्मीद है।

इधर दानापुर से बिहटा के बीच 25 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है, जो मार्च 2027 तक पूरा होने की संभावना है। इसके बन जाने से पटना से बिहटा एयरपोर्ट तक का सफर महज 25 मिनट में तय किया जा सकेगा। कुल मिलाकर, बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार राजधानी पटना के विकास नक्शे में एक बड़ा और निर्णायक कदम माना जा रहा है।