Bihar Cabinet : बिजेंद्र यादव, संजय सिंह टाइगर और सुरेंद्र मेहता ने संभाला अपना पदभार, जानिए किसको मिली किस विभाग की जिम्मेदारी
Bihar Cabinet : सीएम नीतीश ने अपने सभी 26 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। सभी मंत्री अब अपना अपना पदभार संभाल रहे हैं। इसी कड़ी में आज इन मंत्रियों ने अपने अपने विभागों का पदभार संभाला है।
Bihar Cabinet: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। सोमवार को शुभ मुहूर्त में सीएम नीतीश के करीब मंत्री बिजेंद्र यादव ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का पदभार संभाला तो वहीं पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता और श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर ने औपचारिक रूप से अपनी जिम्मेदारी ग्रहण की। संजय सिंह टाइगर ने विभाग का कार्यभार ‘शुक्र होरा’ मुहूर्त में संभाला।
बिजेंद्र यादव ने संभाला पदभार
पदभार ग्रहण करने के बाद बिजेंद्र यादव ने शराब बंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री के रूप में उन्होंने कहा कि बिहार में आगे भी पूर्ण शराबबंदी जारी रहेगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे समीक्षा करेंगे और गड़बड़ियों को ठीक करेंगे। बता दें कि, विजेंद्र प्रसाद यादव जेडीयू कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं।
मंत्रियों का बड़ा बयान
वहीं कार्यभार संभालने के बाद सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पशुपालन, किसान और मत्स्यजीवी समुदाय के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह विभाग आने वाले दिनों में और प्रगति करेगा। वहीं, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर ने कहा कि विभाग से जुड़े कार्यों को और गति दी जाएगी। उन्होंने एनडीए सरकार के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने और चल रही योजनाओं को लक्ष्य तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
ये मंत्री आज संभालेंगे पदभार
इसके अलावा सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और श्रवण कुमार सहित अन्य मंत्रियों के भी पदभार ग्रहण करने का कार्यक्रम निर्धारित है। नीतीश कुमार के शपथ लेने और विभागों के बंटवारे के बाद सरकारी कामकाज ने गति पकड़ ली है और मंत्रालयों में गतिविधियां तेज हो गई हैं।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट