इंटर प्रैक्टिकल की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, साथी गंभीर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने छह घंटे किया सड़क जाम
Patna:- पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाने क्षेत्र के NH - 139 पटना औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित अंकुरी गाँव के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने मोटर साइकिल सवार से जा रहे दो युवकों को को विपरीत दिशा से आ रहे एक तेजगति से ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी युवक भी गंभीर रूप से इस हादसे में जख्मी हो गया। जिसको इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को बीच सड़क पर रख कर पटना औरंगाबाद NH - 139 मुख्य मार्ग को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ इस घटना के सूचना के बाद पालीगंज थाने की पुलिस मौके वरदाद पर पहुंच कर इस मामले जांच में जुटी रही है। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर किसी तरह सड़क जाम हटवा कर फिर से यातायात बहाल करवाया। इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाने क्षेत्र के अंकुरी गाँव महादेव स्थान टोला निवासी सतेंद्र रविदास का लगभग 18 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार अपने की गांव एक दोस्त सिपाही रविदास के पुत्र मंगल कुमार के साथ मोटर साइकिल से इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रहा था कि महज घर से कुछ ही दूरी तय किया ही था कि अंकुरी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे एक तेजगति से बालू लदे ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया।
युवक की मोटर साइकिल बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गयी। युवक चुन्नू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक मंगल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए पटना एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां डाक्टरों द्वारा उसकी इलाज किया जा रहा है। उसकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
लोगों ने किया सड़क जाम
दूसरी तरफ इस दर्दनाक हादसे के सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या ग्रामीण पहुंच गए। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के साथ सड़क पर डिवाइडर, फॉर लेन सड़क और दिन में बालू लदे ट्रक पर रोक के साथ अवैध रूप से बड़े पैमाने पर खुले धर्मकांटा संचालकों पर कार्रवाई की मांग करते रहे।Dm,,SP,SDM, DDP CO,BDO जैसे पदाधिकारियों की घटना स्थल पर आने की मांग करते रहे।
इस दौरान लगभग 6 घंटे तक पटना औरंगाबाद NH - 139 मुख्य मार्ग जाम रहा। अंततः थाना प्रभारी सुमन कुमार ने किसी तरह से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर उचित मुआवजा दिलवाने की आश्वाशन और आक्रोशित ग्रामीणों की मांग को वरीय पदाधिकारियों के समक्ष पहुंचाने का भरोसा दिलवाते हुए सड़क जाम हटवा कर फिर से यातायात बहाल किया। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
Reported by -Amlesh kumar Patna