Bihar Politics: बीजेपी-नीतीश हैं नकलची, तेजस्वी ने डाटा दिखाकर एनडीए सरकार पर बोला बड़ा हमला

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर एनडीए सरकार और सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को नकलची करार दिया है।

तेजस्वी का बड़ा हमला - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सत्ता पक्ष और सीएम नीतीश पर हमलावर हैं। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। वहीं महागठबंधन की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में हम सभी बैठते हैं बातें होती है। वहीं आज होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण सीट बंटवारे का मुद्दा होगा।

हमारी नकल कर रही सरकार 

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, पिछले 20 सालों से बिहार की हालत सबके सामने है। अपराध बढ़ा, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। 20 साल से सत्ता में रहने वालों ने क्या किया? और आज जब मैं जनता से वादे करता हूं तो ये लोग उन्हीं की नकल करने में लगे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

तेजस्वी का बड़ा हमला 

उन्होंने कहा कि, 20 साल से क्यों नहीं पेंशन ₹400 से ज्यादा बढ़ाया? अब जब हम कहते हैं तो वही वादे दोहराए जा रहे हैं। मां-बहन सम्मान योजना को लेकर मंत्री विजय चौधरी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि फर्जी फॉर्म भरने का आरोप निराधार है। हमारी सरकार के दौरान लोक शिक्षा विभाग से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इसमें गलत क्या है? लोग सुरक्षा से फॉर्म भर रहे हैं। दरअसल, इनकी जमीन खिसक चुकी है, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।

50 से 70 प्रतिशत टैरिफ बढ़ने वाला है क्या? 

वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि “अब यहां 50 से 70% टैरिफ बढ़ने वाला है क्या?”। बता दें कि तेजस्वी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। इसके पहले तेजस्वी यादव ने ट्विट कर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया था। तेजस्वी ने लिखा था कि, 𝟐𝟎 साल पहले पटना यूनिवर्सिटी में 𝟕𝟎 वोकेशनल कोर्स चलते थे। नीतीश-मोदी 𝐍𝐃𝐀 सरकार के चलते इन 𝟐𝟎 वर्ष में 𝟓𝟔 कोर्स बंद हो गए। हे मंगलराज वाले! छात्र-युवा विरोधी डबल इंजन पर सवार शिक्षा के दुश्मनों, क्या आप जानते है किन कारणों से ये वोकेशनल कोर्स बंद हुए है?

पटना यूनिवर्सिटी को बीजेपी-नीतीश ने किया बर्बाद 

तेजस्वी ने आगे लिखा कि, नहीं जानते तो जानिए…नियमित शिक्षकों की कमी, लैब और लाइब्रेरी की कमी, पुस्तकों की अनुपलब्धता, लाइब्रेरियन की कमी, सुविधाओं की कमी, मंहगी फीस, प्लेसमेंट की कमी, प्लेसमेंट सेल की कोई व्यवस्था नहीं, जगह की कमी तथा सरकारी अनुदान की कमी सहित अनेक कारणों की वजह से 𝟏𝟎𝟖 वर्ष पुरानी पटना यूनिवर्सिटी को बीजेपी-नीतीश सरकार ने बर्बाद कर दिया है।

भ्रष्ट एनडीए को हटाना चाहती है जनता 

उन्होंने कहा कि, इन लोगों ने युवाओं को नौकरी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बजाय नफ़रत, झूठ, हिंसा, हिंदू-मुस्लिम और जुमलेबाजी वाला संघी ट्यूशन देना शुरू किया है तब से शिक्षा व्यवस्था और नौकरी-रोजगार चौपट है। साथियों, दो पीढ़ियों को बर्बाद करने वाली इस भ्रष्ट एनडीए सरकार को हटा कर बिहार को नई सोच, नए विज़न और नई दृष्टि वाली गतिशील, प्रगतिशील और जीवंत युवा सरकार चाहिए।

पटना से रंजन की रिपोर्ट