Bihar Politics: शपथ ग्रहण समारोह से पहले BJP-JDU के विधायक दल की बैठक, सम्राट चौधरी को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Politics: शपथ ग्रहण समारोह के पहले जदयू और बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है। इस बैठक में सम्राट चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। फिलहाल विधायक पहुंच रहे हैं...

बीजेपी-जदयू के विधायक दल की बैठक - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। कल सीएम नीतीश 10वीं बार सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले  बुधवार को एनडीए की सरकार गठन को लेकर कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ ही देर में पटना पहुंचेंगे। इससे पहले भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक होगी, जिसमें गठबंधन अपने नेता का चयन करेगा।

बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक 

सुबह 11 बजे से बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक होनी है। बैठक के लिए नेताओं का पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। इस बार बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी के 89 विधायक हैं। वहीं जीते हुए विधायक एक एक कर बीजेपी कार्यालय पहुंच रहे हैं। जानकारी अनुसार सम्राट चौधरी विधायक दल के नेता हो सकते हैं। बीजेपी कार्यालय पर पहुंच कर बीजेपी के नए विधायक बयान भी दे रहे हैं। 

आज इस्तीफा देंगे सीएम नीतीश 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, भाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक है। सभी अपना नेता चुनेंगे। फिर दोपहर 3:30 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA का नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के पास जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह बहुत उत्सव के माहौल में मनाया जा रहा है...शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के 2 लाख से ज़्यादा मतदाता भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। "

विधायकों का बयान 

वहीं बांकीपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक नितिन नबीन ने कहा कि, भाजपा के नेतृत्व ने जिस प्रकार से बिहार के विकास का संकल्प लिया है। निश्चित रूप से हम सभी के लिए आज सौभाग्य का दिन है। हम अपने नेता के साथ बिहार के भविष्य के निर्माण में काम करेंगे।" अलीनगर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में सभी लोगों के लिए बहुत सारी चीज़ें हैं लेकिन सक्रिय रूप से उसका लाभ हर घर तक पहुंचाना, यह बहुत जरूरी है। पार्टी का जो आदेश होगा वो मैं मानूंगी"।

सीएम आवास में जदयू की बैठक

दूसरी ओर सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक चल रही है। जदयू के नेता सीएम आवास पहुंच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार सहित तमाम नेता सीएम आवास पहुंच गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसके बाद सीएम नीतीश और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक भी होनी है। बताया जा रहा है कि स्पीकर पद को लेकर भाजपा और जदयू में पेंच फंसी हुई है। साथ ही कई विभागों को लेकर भी बीजेपी-जदयू में खींचातानी देखने को मिल रही है।  

एनडीए विधायक दल की बैठक 

सेंट्रल हॉल में होने वाली एनडीए विधायक दल की बैठक में बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम और आरएलएम के सभी 202 विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक में नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक में सभी दल अपने-अपने विधायक दल के नेता पर चर्चा करेंगे और एनडीए औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनेगा। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार पहले राज्यपाल को औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंपेंगे और उसके बाद नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।