PM Modi in Bihar : पीएम मोदी की रैली को लेकर मंत्री प्रेम कुमार के साथ भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने 7 जिलों का किया दौरान, लोगों से की कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

PM Modi in Bihar : पीएम मोदी की रैली को लेकर मंत्री प्रेम कुमार के साथ भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने 7 जिलों का किया दौरान, लोगों से की कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

PATNA : आगामी 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में रैली होने वाला है। इसके मद्देनजर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार और साथ में भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम कुमार सिंह ने 7 जिलों का दौरा किया। जिसमें दौरा का शुरुआत मुजफ्फरपुर से की गयी और मोतिहारी , बेतिया , पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, दरभंगा, मधुबनी, और सुपौल का दौरा किया गया। बिहार के 7 जिलों का दौरा बहुत गौरवपूर्ण रहा। 

वहीं सहकारीय मंत्री प्रेम कुमार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम कुमार सिंह ने आगामी 24 अप्रैल को होने वाले एनडीए की सभा में लोगों को लाखों की संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगो से अपील की। वहीँ रैली को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्षों, स्थानीय सांसदों और विधायकों के साथ बैठक भी की गयी । इस दौरान ओम कुमार सिंह ने केंद्र के मोदी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया। साथ ही पीएम मोदी के सभास्थल का निरीक्षण कर भी तैयारियों का जायजा लिया। 

इस दौरान सिवान के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ओम कुमार सिंह जी को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया।

Editor's Picks