नीतीश कुमार को उप राष्ट्रपति बनाने का भाजपा ने किया समर्थन, बिहार विधानसभा में बीजेपी MLA ने उठाई आवाज

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह ख़ुशी की बात होगी कि अगर नीतीश कुमार देश के उप राष्ट्रपति बनते हैं.

Nitish Kumar the Vice President- फोटो : news4nation

Nitish Kumar : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का पद खाली हो गया है. वहीं नए उप राष्ट्रपति के नाम को लेकर भी कई नेताओं के नाम की चर्चा तेज है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चर्चा में हैं. इस बीच मंगलवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भाजपा के एक विधायक ने नीतीश कुमार का नाम उप राष्ट्रपति के दौर में चर्चा में आने पर प्रसन्नता व्यक्त की. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह ख़ुशी की बात होगी कि अगर नीतीश कुमार देश के उप राष्ट्रपति बनते हैं.


गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 67(A) के तहत मिले अधिकार का इस्तेमाल करते हुए स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से पद त्याग दिया है. अब उनके बाद देश का अगला उप राष्ट्रपति कौन होगा इसे लेकर फ़िलहाल कई नाम पर चर्चा है. वहीं उनके इस्तीफा देने से कई अन्य प्रकार के संकट भी हैं जिसमें एक राज्यसभा के सभापति के रूप में कौन जिम्मेदारी उठाएंगे यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है. 


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है और सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि अब राज्यसभा के मानसून सत्र की अध्यक्षता कौन करेगा? संविधान के मुताबिक, भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का एक्स-ऑफिसियो चेयरमैन होता है यानी जैसे ही उपराष्ट्रपति इस्तीफा देता है, वैसे ही राज्यसभा के चेयरमैन की कुर्सी खाली हो जाती है. अब नियम कहता है कि जब चेयरमैन मौजूद न हो, तो राज्यसभा का सत्र डिप्टी चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है. मौजूदा समय में राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हैं हरिवंश नारायण सिंह, जो 2020 से इस पद पर कार्यरत हैं. यानी जब तक नए उपराष्ट्रपति का चुनाव नहीं होता और वो पदभार ग्रहण नहीं करते, तब तक हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा की कार्यवाही को संचालित करेंगे.