Bihar News:पटना में BLO की करतूत से हड़कंप! अफसरों से बदसलूकी, DM ने खुद लिया एक्शन और कर दी बड़ी कार्रवाई
निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सख्त लहजे में कहा कि मतदाता सूची से जुड़े कार्यों में कोई भी ढिलाई अब नहीं चलेगी।
Bihar News:पटना जिले में चल रहे वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के दौरान दीघा विधानसभा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बूथ लेवल ऑफिसर की लापरवाही और बदसलूकी पर डीएम डॉ. त्यागराजन ने कड़ा कदम उठाते हुए शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि बीएलओ ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया, ऊपर से अधिकारियों से अभद्र भाषा में बात की और सहयोग से इंकार कर दिया।
जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सख्त लहजे में कहा कि मतदाता सूची से जुड़े कार्यों में कोई भी ढिलाई अब नहीं चलेगी। अन्य बीएलओ को चेतावनी दी गई है कि वे समय पर बूथ पर मौजूद रहें और जिम्मेदारी से कार्य करें।
अभियान की गति बढ़ाने के लिए आदेश दिए गए हैं कि हर शनिवार और रविवार सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। बीएलओ की बूथ पर उपस्थिति अनिवार्य होगी, जहां वे गणना फॉर्म का वितरण व संग्रह करेंगे। बाकी दिनों में डोर-टू-डोर विजिट का निर्देश दिया गया है।
अगर कोई वोटर या उसके माता-पिता 1 जनवरी 2003 की सूची में शामिल हैं, तो दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। बस गणना फॉर्म भरकर जानकारी की पुष्टि करनी होगी।
वोटर्स चाहें तो voters.eci.gov.in वेबसाइट या ECINet App पर फॉर्म भर सकते हैं। EPIC नंबर से फॉर्म डाउनलोड भी किया जा सकता है।
जिले डॉ. त्यागराजन के सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे स्वप्रमाणित दस्तावेजों सहित फॉर्म भरें, घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर जल्द बीएलओ को सौंपें।किसी भी जानकारी के लिए 1950 (टोल फ्री) नंबर पर कॉल करें—मतदाता सहायता हर समय उपलब्ध है।