Bihar News: पटना में बड़ा कांड, एक्स पति-पत्नी का एक साथ मिला शव, 2 दिन पहले हुआ था अपहरण, इलाके में फैली सनसनी

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर् पति पत्नी का शव पुलिस ने बरामद किया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़िए आगे...

पूर्व पति पत्नी की हत्या - फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना से सटे बाढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला और पुरुष का शव बरामद हुआ है। पूरा मामला बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव का है। जहां एक महिला के अपहरण का मामला हत्या तक पहुंच गया। दरअसल, 11 सितंबर को लोरिक कुमार ने अपनी पत्नी रीना देवी के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। 

एक्स पति पत्नी का मिला शव 

इसमें गांव के ही सनोज कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया गया था। लेकिन 12 सितंबर की देर शाम दोनों का शव अथमलगोला थाना क्षेत्र के सरिस्तापुर स्थित धोबा नदी किनारे बरामद किया गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शुरुआती जांच में पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान रही है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप 

वहीं, मृतका के परिजनों ने अलग आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रीना और सनोज पति-पत्नी थे, लेकिन दो महीने पहले महिला किसी और के साथ रहने लगी थी। उसे वापस लाने के लिए सनोज गया था। परिजनों का दावा है कि दोनों की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट