बिहार के इस जिले में AK-47 और कई हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

बिहार के इस जिले में AK-47 और कई हथियार के साथ जिंदा कारतूस

Arrah - आरा भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां पटना एसटीएफ ने शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 6 में संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र में एके-47 जैसे घातक हथियारों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ ने शाहपुर पुलिस के साथ मिलकर तुरंत संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें 1 एके-47 राइफल, 1 बंदूक, 2 पिस्टल, 2 देसी कट्टा, 1 रिवॉल्वर और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस छापेमारी में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है, और पुलिस को आशंका है कि यह एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं। पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द ही अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है।। इस कार्रवाई के बाद से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है, इससे पहले भी बिहार में चुनाव से ठीक पहले हथियार बरामदगी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी और खुफिया तंत्र की अहमियत और बढ़ जाती है। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भोजपुर राज ने बताया की एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में स्वचालित हथियार ए के 47 के साथ एक दुनाली बंदूक एक देसी पिस्तौल एक रिवाल्वर एक देसी कट्टा एक देसी थरनेट के साथ 76 कारतूस के साथ तीन मोबाइल बरामद किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज कुमार राय पिता सत्यजीत राय वार्ड नंबर 5 शाहपुर एवं अंकित कुमार पिता अयोध्या यादव वार्ड नंबर 10 के रूप में की गई है।

 पुलिस उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके नेटवर्किंग का पता लगाने में छूट गई है एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी से भी पुलिस लगातार संपर्क में है ताकि उनके नेटवर्क काखुलासा किया जा सके

स्थानीय पुलिस और STF की इस संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है, जो समय रहते संभावित बड़ी घटना को रोकने में कामयाब रही। बिहार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस तस्करी रैकेट के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुट गई हैं।

रिपोर्ट आशीष कुमार, भोजपुर आरा