Bihar Sarkari Naukri: अब BPSC की नौकरी में भी महिलाओं की बल्ले बल्ले, हो गया ऐलान, जारी की गई अधिसूचना...देखिए

Bihar Sarkari Naukri: बिहार लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। अब बीपीएससी की नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा।

BPSC orders issued - फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri: बिहार सरकार ने राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में बड़ा तोहफ़ा दिया है। अब राज्य की तमाम सरकारी सेवाओं में महिलाओं को 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा। यह आरक्षण राज्यस्तरीय से लेकर अधीनस्थ सेवाओं तक सभी स्तर के पदों पर लागू होगा। सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी सभी आयोगों को भेज दी गई है। 

बीपीएससी ने जारी किया अधिसूचना 

इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। बीपीएससी ने साफ किया है कि पूर्व में जिन परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशित हुए हैं और जिनका परीक्षाफल अभी जारी नहीं हुआ है उनमें भी यह 35% आरक्षण लागू रहेगा।

सभी परीक्षाओं में लागू होंगे नए नियम

बीपीएससी के आदेश के बाद आयोग की करीब एक दर्जन परीक्षाओं में महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण के इस नए नियम का तुरंत लाभ मिलेगा। इसी के साथ सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग, तकनीकी सेवा आयोग, बीएसएससी, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग सहित सभी आयोगों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि वे इस नियम को अपने यहां लागू करें। विशेष रूप से बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग में जिन विषयों के साक्षात्कार अभी बाकी हैं। उनमें महिला अभ्यर्थियों को इस नए आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। आयोग को इस संबंध में पत्र भी मिल चुका है।

नहीं भरने पर सीटें रहेंगी सुरक्षित

सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि अगर किसी भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें पूरी नहीं भर पाती हैं तो उन सीटों को सुरक्षित रखा जाएगा और आगे की रिक्तियों में जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले से महिला अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कई प्रतियोगी छात्राओं ने इसे सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल बताया है।