Bihar News: हैवान पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 2 महीने की बच्ची से छीना माँ का आंचल, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar News:

पति ने की पत्नी की हत्या - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हैवान पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है। पूरा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित मछली गली का है। जानकारी अनुसार बुधवार की अहले सुबह महिला का शव कमरे में मिला। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। महिला का शव से खून से लथपथ था। जिसे देखते ही स्थानीय लोगों ने डायल 112 और स्थानीय पुलिस शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। 

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल महिला प्रीति देवी को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार मृतका की 2 महीने की बच्ची है। सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार घटना स्थल पर पहुंच शास्त्री नगर थाना पुलिस के साथ मामले की पड़ताल में जुट गए हैं।

सिलबट्टे से मारकर पत्नी की हत्या

बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में गुस्साए पति ने सिलबट्टे से पत्नी पर लगातार प्रहार कर दिया। जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई मारपीट और चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आस पास के लोग इकट्ठा हुए और घर का मंजर देख दंग रह गए। फिलहाल पति फरार बताया जा रहा  है और आगे की पड़ताल जारी है।

जांच में जुटी पुलिस 

वहीं पुलिस शव की पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में ये दूसरी घटना हुई है जिसमें एक वृद्ध महिला को घर में गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस का अनुसंधान अबतक जारी है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट