बिहार में बुलडोजर एक्शन पर सीएम नीतीश के खास मंत्री ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया किसने दिया कार्रवाई का आदेश
बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि राज्य में चल रहा बुलडोजर एक्शन सरकार का नहीं, बल्कि न्यायालय का आदेश है। जिसे शिकायत हो, वह कोर्ट जाए। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद उन्होंने यह बयान दिया।
Patna -बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान आज राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हो गया। इस मौके पर बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए सरकार का पक्ष रखा और बुलडोजर एक्शन पर भी बड़ा बयान दिया।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल ने कल संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और भविष्य के कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा दिया था। आज विधानसभा और विधान परिषद, दोनों सदनों ने उनके अभिभाषण पर चर्चा की और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पास किया।
बुलडोजर एक्शन: 'शिकायत है तो कोर्ट जाएं'
मीडिया द्वारा बिहार में दलितों और गरीबों के घरों पर चल रहे बुलडोजर एक्शन के सवाल पर विजय चौधरी ने स्पष्ट किया कि यह सरकार का फैसला नहीं है। उन्होंने कहा, "वह तो न्यायालय के आदेश से हो रहा है। जिनको उससे कोई भी शिकायत है, उनको न्यायालय को कहना चाहिए। न्यायालय न्याय करता है"। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह प्रशासनिक कार्रवाई कोर्ट के निर्देशानुसार ही की जा रही है।
सदन में बोलने का मौका
विधान परिषद में विपक्ष को बोलने का मौका न दिए जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में पक्ष और विपक्ष सभी लोगों ने अपनी बात रखी है। चूँकि वे विधान परिषद में मौजूद नहीं थे, इसलिए वहां की विशिष्ट स्थिति पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह दोहराया कि चर्चा में सभी की भागीदारी रही।