Bihar Sarkari Naukri: बिहार में नए साल में बंपर बहाली ! सीएम नीतीश का बड़ा तोहफा, इन विभागों में 3 महीने में लाखों पदों पर नियुक्ति, जानिए पूरा डिटेल

Bihar Sarkari Naukri: बिहार के लोगों के लिए 2026 बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। नए साल में बिहार के कई विभगों में बंपर बहाली होनी है। 3 महीने में लाखों पदों पर नियुक्ति होगी। आइए जानते हैं पूरी खबर...

3 महीने में बंपर बहाली - फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri: बिहार के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नीतीश सरकार सजग है। कई विभागों में बहाली प्रक्रिया जारी है। अलग अलग पदों पर नियुक्ति निकाली जा रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार नए साल में बिहार में बंपर बहाली होने वाली है। नए साल में 3 महीने में तीन लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु होगी। तीन से अधिक लोगों को नौकरी दी जाएगी। जानकारी अनुसार कई विभागों ने अब तक करीब 1.75 लाख रिक्त पदों की जानकारी दे दी है। अन्य पदों का रोस्टर भी जल्द भेजा जाएगा।  

3 महीने में 3 लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति 

सूत्रों के अनुसार, नए साल के शुरुआती दिनों में नियुक्ति से जुड़ी संस्थाओं और आयोगों को इन पदों पर बहाली के लिए अनुशंसा भेजी जाएगी। वहीं, लगभग 1.5 लाख रिक्त पदों को भरने की अनुशंसा पहले ही विभिन्न संस्थाओं और आयोगों को भेजी जा चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने और प्रारंभिक परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नई सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना है।

31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम 

बता दें कि, अगले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार और नौकरी देने के लक्ष्य को लेकर अभी से ही प्रक्रिया को गति दी जा रही है। इसी क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सरकारी विभागों और कार्यालयों से 31 दिसंबर तक रिक्त पदों की अद्यतन जानकारी मांगी है। विभागों की ओर से लगातार रिक्तियों का ब्योरा उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि, कुल रिक्तियों की अंतिम और अद्यतन गणना 31 दिसंबर 2025 के बाद की जाएगी।

इन विभागों में होगी नियुक्ति 

विभागवार आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक 38 हजार रिक्तियां गृह विभाग में हैं। शिक्षा विभाग में 35 हजार, कृषि विभाग में 5500, ऊर्जा विभाग में 7500 और स्वास्थ्य विभाग में करीब 4 हजार रिक्त पद चिह्नित किए गए हैं। सरकार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी कई योजनाओं को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत कौशल विकास योजनाएं (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य), उद्यमिता को प्रोत्साहन (मुद्रा योजना) और स्वरोजगार योजनाएं जैसे पीएम स्वनिधि और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।