चलती कार बनी आग का गोला, गाड़ी में बैठे तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

Vaishali - वैशाली जिले में हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंजान पीर चौक के पास एक चलती कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। यह घटना शाम 4 बजकर 25 मिनट पर हुई। कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई।

जानकारी के अनुसार, कार छपरा से पटना की ओर जा रही थी। अंजान पीर चौक के पास पहुंचते ही कार से धुआं निकलने लगा। कार सवारों ने वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Report - rishav kumar