Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पश्चिम बंगाल कनेक्शन, तौसीफ बादशाह सहित सभी शूटर गिरफ्तार ! आज लाया जाएगा पटना
Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना पुलिस ने सभी शूटरों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।
Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। हत्या में शामिल 5 से 6 अपराधियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई और फिलहाल वहीं पर पूछताछ की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को पटना लाया जाएगा।
सभी शूटर गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, हत्या के महज 48 घंटे के भीतर बिहार पुलिस की टीम ने इन शूटरों को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया। जिसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में छापेमारी अभियान अब भी जारी है और गिरफ्तारियों की संख्या और बढ़ सकती है।
10 शूटरों के नाम आए सामने
पुलिस जांच में अब तक जिन अपराधियों के नाम सामने आए हैं उनमें प्रमुख रूप से तौसीफ उर्फ बादशाह, बलवंत, अभिषेक, मन्नु सिंह, नीलेश, सूर्यमान और नीशू शामिल हैं। कुल 10 शूटरों की पहचान की जा चुकी है। सूचना मिलने पर कि ये अपराधी पश्चिम बंगाल में छिपे हैं। बिहार पुलिस की टीम को तत्काल फ्लाइट से रवाना किया गया था।
पुलिस मुख्यालय कर रहा पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग
इस हाई-प्रोफाइल केस की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर मामले से जुड़े अन्य सुराग मिलने की भी उम्मीद है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट