Bihar Bijli: बिहार के 50 लाख शहरी उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती बिजली! प्रति यूनिट देना होगा मात्र इतने रुपए, बड़ी राहत

Bihar Bijli:इस प्रस्ताव के तहत 25 लाख शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 1.40 रुपये प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलने की संभावना है। वहीं 25 लाख वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए दर 5.67 रुपये प्रति यूनिट तय करने का प्रस्ताव है।

शहरी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत - फोटो : social media

Bihar Bijli: बिहार के शहरी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगले वित्त वर्ष से बिजली सस्ती मिल सकती है। जानकारी अनुसार राज्य के 50 लाख शहरी घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को अगले वित्त वर्ष से बिजली सस्ती मिल सकती है। बिजली कंपनियों ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है।

1.40 रुपए प्रति यूनिट सस्ती होगी बिजली 

जानकारी अनुसार इस प्रस्ताव के तहत 25 लाख शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 1.40 रुपये प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलने की संभावना है। वहीं 25 लाख वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए दर 5.67 रुपये प्रति यूनिट तय करने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव के मंजूरी से शहरी बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। 

दो स्लैब हटाकर लगेंगे एक स्लैब 

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम (राजस्व) अरविंद कुमार ने बताया कि दो स्लैब हटाकर एक स्लैब करने से बिजली की दरें कम होंगी और स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कटने वाली राशि को समझना आसान होगा। वर्तमान में अलग-अलग स्लैब के कारण उपभोक्ताओं को अलग दरों पर भुगतान करना पड़ता है। कंपनी के प्रस्ताव पर आयोग प्रमंडलवार जनसुनवाई करेगा, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। नए दर 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2027 तक लागू रहेंगे।

क्या बदल जाएगा? ऐसे समझें सस्ती बिजली की पूरी गणना

मौजूदा दरें (अनुदान के बाद) 0 से 100 यूनिट 4.12 रुपये प्रति यूनिट, 100 यूनिट से अधिक 5.52 रुपये प्रति यूनिट है। अब कंपनी का नया प्रस्ताव सामने आया है। कंपनी के प्रस्ताव में दो स्लैब हटाकर एक स्लैब किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार 125 यूनिट से अधिक सभी खपत पर 4.12 रुपये प्रति यूनिट शुल्क वसूला जाएगा। वर्तमान में 125 यूनिट के बाद 5.52 रुपये प्रति यूनिट देना पड़ता है। यानी, प्रस्ताव लागू होने पर उपभोक्ताओं को 1.40 रुपये प्रति यूनिट तक की बचत होगी।