Bihar Budget session : मुख्यमंत्री और राबड़ी देवी में जोरदार भिड़ंत... 2005 के पहले नीतीश कुमार के घर में कोई कपड़ा नहीं पहनता था, सदन छोड़कर निकले राजद एमएलसी

बिहार विधान परिषद में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में जोरदार भिड़त हुई. दोनों के बीच सदन में काफी तीखी बहसबाजी के साथ ही तूतू मैं मैं भी होता रहा.

Bihar Budget session
Bihar Budget Session- फोटो : news4nation

Bihar Budget session : बिहार विधान परिषद में बुधवार को विपक्ष की नेता राबड़ी देवी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जोरदार बहसबाजी हुई. सदन में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तीखे आरोप प्रत्यारोप लगाए. स्थिति ऐसी हो गई कि राबड़ी देवी सदन से बाहर चली गई. वहीं नीतीश कुमार लगातार वर्ष 2005 के पूर्व के शासनकाल में बिहार के विकास में बाधक होने के लिए लालू-राबड़ी राज को निशाने पर लेते. 


दरअसल, विधान परिषद में सत्ता पक्ष की टिप्पणी पर राबड़ी देवी ने आपत्ति जताई. उन्होंने वर्ष 2005 के पूर्व बिहार में कुछ नहीं होने के सत्ता पक्ष के आरोपों पर नाराजगी जताई. उन्होंने नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. कटाक्ष करते हुए कहा कि 'आपके घर के लोग कपड़ा भी नहीं फंता था'. इस बीच सीएम नीतीश ने जोरदार तरीके से प्रतिकार किया. उन्होंने राबड़ी देवी को कहा कि जिस दौर में आप मुख्यमंत्री थी हम भी केंद्र में मंत्री थे. मैंने देखा है कि कैसे बिहार में कोई काम नहीं हुआ था. 


राबड़ी देवी  ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान करते हैं. वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि उन्होंने कितना कुछ महिलाओं के लिए किया है. महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. महिलाओं के लिए शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की. इस बीच सदन में जोरदार हंगामा होता रहा और राबड़ी देवी सहित राजद के सदस्य सदन से बाहर चले गए. 


Editor's Picks