Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, आज CM नीतीश करेंगे हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ पीड़ितों की लेंगे सुध, जानेंगे कैसे हैं हालात

Bihar Flood: सीएम नीतीश आज बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। सीएम नीतीश बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बाढ़ से प्रदेश की 17 लाख आबादी प्रभावित है। सीएम आज बाढ़ के स्थिति को जायजा लेंगे।

सीएम नीतीश करेंगे हवाई सर्वेक्षण- फोटो : social media

Bihar Flood: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार सुबह 11 बजे बाढ़ प्रभावित भागलपुर जिले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सीएम का मुख्य फोकस इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध के पास गंगा के कटाव से उत्पन्न खतरे का आकलन करना होगा। हवाई सर्वेक्षण के दौरान वे सबौर के मसाढ़ू और ममलखा समेत आसपास के इलाकों की स्थिति भी देखेंगे।

सीएम करेंगे हवाई सर्वेक्षण 

सीएम राजकीय हेलीकॉप्टर से सुबह 11:30 बजे हवाई अड्डा मैदान पर उतरेंगे और दोपहर 12 बजे वहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित राहत कैंप जाकर बाढ़ पीड़ितों से भी बातचीत कर सकते हैं सीएम नीतीश के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय और डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया। डीएम ने कटाव स्थल का नाव से मुआयना किया।

गंगा के जलस्तर में कमी

बता दें कि, मंगलवार को गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। भागलपुर में 9 सेमी और कहलगांव में 8 सेमी कमी आई है। बुधवार को क्रमशः 25 सेमी और 32 सेमी और कमी का अनुमान है। इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध पर स्पर संख्या 8 और 9 के बीच क्षतिग्रस्त 260 मीटर हिस्से की मरम्मत तेजी से जारी है। मुख्य अभियंता अनवर जमील ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

फरक्का के गेट खुलने से राहत

फरक्का के सभी 101 फाटक खोल दिए गए हैं, जिससे गंगा का जलस्तर घटने लगा है। बारिश थमने के कारण भी पानी उतरने की रफ्तार बढ़ी है। हालांकि दीघा घाट (पटना) से फरक्का (प. बंगाल) तक जलस्तर अभी खतरे के निशान से ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग का अनुमान है कि आने वाले दो-तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

आज से जलस्तर में आएगी कमी

पीरपैंती में बुधवार को डाउन स्ट्रीम का दबाव रहने की संभावना है, जबकि फरक्का में मंगलवार को 5 सेमी की बढ़ोतरी के बाद बुधवार से जलस्तर में कमी आनी शुरू होगी। बाढ़ का पानी उतरने से प्रभावित इलाकों में लोगों ने राहत की सांस ली है।