Bihar Politics: सुबह-सुबह JDU कार्यालय पहुंचे CM नीतीश, कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती मनाई, नेताओं को दिया खास टास्क

Bihar Politics:

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की सुबह जदयू कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय, सादगी और समर्पण को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और पार्टी उन्हीं मूल्यों पर आगे बढ़ रही है। 


उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कर्पूरी ठाकुर के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया। सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश ने जदयू नेताओं को खास टास्क देते हुए कहा कि वे संगठन को और मजबूत करें, जननायक कर्पूरी ठाकुर के योगदान को जनता के बीच ले जाएं और सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएं। 


उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने और जनता से सीधे संवाद बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के बाद जदयू कार्यालय में संगठनात्मक तैयारियों और आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई। वहीं इस कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश समृद्धि यात्रा के लिए वैशाली रवाना हो गए। वैशाली में सीएम नीतीश आज समृद्धि यात्रा कर 15 हजार करोड़ की सौगात देंगे। सीएम नीतीश के पहले चरण की यात्रा का आज वैशाली में समापन होगा। 

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट