Bihar Vidhansabha Session : बिहार विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश, सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल का होगा अभिभाषण

Bihar Vidhansabha Session : सीएम नीतीश बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं। आज सत्र का तीसरा दिन है। सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं होंगे क्योंकि वो दूसरे दिन की कार्यवाही के बाद दिल्ली र

बिहार विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश - फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Session : 18 वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरु होगी। तीसरे दिन की कार्यवाही के लिए सीएम नीतीश सदन पहुंच गए हैं। 11.30 बजे सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वहीं विधायिका के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक सुबह 11:30 बजे सेंट्रल हॉल में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राज्यपाल नई सरकार का एजेंडा, नीतियां और विकास योजनाओं की रूपरेखा पेश करेंगे। वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद नहीं होंगे। तेजस्वी दूसरे दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद दिल्ली रवाना हो गए थे। 

द्वितीय अनुपूरक बजट होगा पेश 

सूत्रों की मानें तो अभिभाषण से पहले सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी सदन में प्रस्तुत कर सकती है। बता दें कि, सत्र के दूसरे दिन, जदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। 4 दिसंबर को उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी। बता दें कि इसके पहले भी जब 2024 में नीतीश सरकार बनी थी तब स्पीकर का पद बीजेपी के पास था और उपाध्यक्ष का पद जदयू के पास था। नरेंद्र नारायण यादव ही पहले भी उपाध्यक्ष थे। जबकि स्पीकर नंद किशोर यादव थे। वहीं इस बार स्पीकर बीजेपी के 9 बार के विधायक प्रेम कुमार हैं तो वहीं उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव का निर्विरोध चुना जाना तय है।

शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी

विधानसभा में नए विधायकों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। 243 में से 241 विधायकों ने शपथ ले ली है। मोकामा से विधायक अनंत सिंह और कुचायकोट से विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय का शपथ ग्रहण अभी बाकी है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।  सत्र के तीसरे दिन राजनीतिक हलचल के साथ-साथ सरकार के विधायी एजेंडे पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

दूसरे दिन सदन में दिखा खास नजारा

दरअसल, दूसरे दिन सदन में नए स्पीकर के चुने जाने की प्रक्रिया को पूरी कर प्रोटेम स्पीकर ने प्रेम कुमार के नाम की घोषणा की। जिसके बाद परंपरा के अनुसार सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव प्रेम कुमार को लेकर आसन पर पहुंचे। आसन पर खास नजारा देखने को मिला जब प्रेम कुमार को लेकर सीएम नीतीश और तेजस्वी पहुंचे। प्रेम कुमार आसन के पास पहुंचे और सीएम नीतीश उनके दाहिनी तरफ खड़े थे वहीं तेजस्वी आसन के पीछे से बाएं तरफ आ रहे थे इतने में ही प्रेम कुमार आसन पर बैठने लगे तभी सीएम नीतीश ने उन्हें रोक दिया। कहा अरे रुकिए...दरअसल, सीएम नीतीश यहां तेजस्वी के आने का इंतजार कर रहे थे। जब तेजस्वी बाएं ओर आ गए तो नीतीश कुमार ने कहा कि चलिए अब बैठिए। इस दौरान सीएम नीतीश का तेजस्वी के लिए प्रेम देखने को मिला। दोनों ने हाथ पक़ड़कर प्रेम कुमार को आसन पर बैठाया। इस दौरान सदन जय श्रीराम और हर हर महादेव के उद्घोष से गुंज उठा।