Bihar News: पटना के लोगों को CM नीतीश देने वाले हैं बड़ी सौगात, 5 बड़े मैदान बनाने की तैयारी, इनके लिए होगा उपयोग

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही पटनावासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। पटना ममें 5 बड़े मैदान बनाने की तैयारी की जा रही है। पढ़िए आगे....

सीएम नीतीश
पटना में बनेंगे 5 बड़े मैदान - फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना में विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं। राजधानी में लोगों को सुविधा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में नीतीश सरकार ने एक औऱ अहम फैसला लिया है। दरअसल,पटना के गांधी मैदान पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार अब शहर को पांच नए मैदानों की सौगात मिलने जा रही है। ये मैदान जेपी गंगा पथ क्षेत्र में विकसित किए जाएंगे। इन मैदानों के बनने से लोगों के पास गांधी मैदान का विकल्प मिलेगा। 

5 नए मैदानों का निर्माण 

दरअसल, कोई विकल्प नहीं होने के कारण सारे कार्यक्रम सहित शहर के सामुदायिक आयोजन, खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए गांधी मैदान का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे वहां मानवीय गतिविधियां अधिक होती है। ऐसे में अब शहर को पांच नए मैदानों की सौगात मिलने वाली है। ताकि लोगों को गांधी मैदान का विकल्प मिल सके और शहर के सामुदायिक आयोजन, खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को नया स्थान मिल सके। बता दें कि, इस संबंध में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को पटना जिला स्तरीय मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की समीक्षा बैठक के दौरान नगर विकास विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन मैदानों के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश की जाए।

तेज़ी से विकसित हो रहा पटना

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पटना शहर तेज़ी से विकसित हो रहा है और इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों की आवश्यकता भी बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांधी मैदान पर अत्यधिक निर्भरता से बचने के लिए वैकल्पिक मैदानों का विकास समय की मांग है।

दोहराव से बचें योजनाएं 

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सड़क, भवन निर्माण या अन्य विकास योजनाओं में डुप्लीकेसी (दोहराव) न हो। उन्होंने कहा कि एक ही कार्य को दो एजेंसियों से कराना संसाधनों की बर्बादी है और इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में भी बाधा आती है। सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। जिससे समय और पैसा दोनों की बचत हो।

सड़कों और नालों का एक साथ हो विकास

उपमुख्यमंत्री ने समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत मुख्य सड़कों से 300 मीटर तक छूटी हुई सड़कों को योजना में शामिल करने का निर्देश दिया, ताकि संपर्क मार्गों का विस्तार हो सके। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण के साथ नाले का निर्माण भी जरूरी है और योजना का शिलान्यास तभी किया जाएगा जब पूरा प्रस्ताव स्पष्ट और चिह्नित हो।

पहले से अनुशंसित योजनाओं को दोहराया न जाए

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि नगर निकाय उन योजनाओं को दोबारा न लाएं जिन्हें पहले ही किसी विधायक द्वारा अनुशंसित किया जा चुका हो। इससे योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। बैठक में नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पटना जिला के विधायकगण और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सभी ने शहरी विकास को लेकर अपने सुझाव और प्राथमिकताएं साझा कीं। इस निर्णय से राजधानी पटना को बेहतर शहरी ढांचे के साथ-साथ नागरिकों के लिए अधिक हरित और खुला स्थान मिलने की उम्मीद है।

Editor's Picks