सीएम नीतीश ने बिहार डायरी एवं कैलेंडर 2026 का किया विमोचन, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का  टेबल कैलेंडर भी जारी

कैलेंडर 2026 के पहले पृष्ठ पर सात निश्चय 3.0 को दर्शाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2025 से 2030 तक के लिए बिहार के विकास के लिए जिन लक्ष्यों को निर्धारित किया है

Bihar Diary and Calendar 2026 : बिहार डायरी और कैलेंडर 2026 का विमोचन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को किया. नव वर्ष के पहले दिन उन्होंने सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा तैयार बिहार डायरी और कैलेंडर 2026 का विमोचन किया. बिहार डायरी और कैलेंडर 2026 राज्य की उपलब्धियों, जैसे  रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और विकास योजनाओं को दर्शाया गया है, और यह बिहार के विकास को प्रदर्शित करता है.  कैलेंडर के प्रत्येक पृष्ठ पर बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यो को प्रमुखता से दिखाया गया है.  इसका उद्देश्य राज्य के विकास और परिवर्तनों को प्रदर्शित करना है.

इस वर्ष के  कैलेंडर 2026 के पहले पृष्ठ पर सात निश्चय 3.0 को दर्शाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2025 से 2030 तक के लिए बिहार के विकास के लिए जिन लक्ष्यों को निर्धारित किया है, उसे प्रमुखता से सात निश्चय 3.0 में संकल्पित किया गया है. इसी को पूरा करने के संकल्प के साथ सात निश्चय 3.0 वाला कैलेंडर 2026 जारी किया गया है. 

इसके साथ ही बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कैलेंडर और टेबल कैलेंडर 2026 का विमोचन भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.