Bihar News : भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने किया जमीरा आउट पोस्ट का उद्घाटन, बोले- अब दूरस्थ इलाकों में पुलिसिंग होगी और भी आसान

Bihar News : भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने किया जमीरा आउट पोस्ट

ARA : भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीरा आउट पोस्ट (OP) का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज द्वारा किया गया। एसपी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर नवनिर्मित ओपी भवन का लोकार्पण किया। इस नई शुरुआत से क्षेत्र में बेहतर कानून-व्यवस्था और त्वरित पुलिस रिस्पॉन्स की उम्मीद जगी है।

जनता की पुरानी मांग हुई पूरी

उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए एसपी मिस्टर राज ने कहा कि जमीरा और आसपास के ग्रामीणों की लंबे समय से यह मांग थी कि थाना मुख्यालय दूर होने के कारण उन्हें पुलिसिया कार्यों में कठिनाई होती थी। दूरी के कारण पुलिस को भी घटनास्थल तक पहुँचने में समय लगता था। स्थानीय लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही इस आउट पोस्ट की स्थापना की गई है।

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम: नीतीश कुमार बने ओपी प्रभारी

एसपी ने बताया कि जमीरा आउट पोस्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहाँ नीतीश कुमार को पहले ओपी प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ओपी में प्रभारी के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। यहाँ एक 'हॉफ सेक्शन' बल तैनात किया गया है और गश्ती के लिए दो विशेष गाड़ियाँ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके।

भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार

एसपी ने जमीरा क्षेत्र के बढ़ते महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यहाँ रेलवे स्टेशन मौजूद है और आगामी समय में कई स्कूल-कॉलेज खुलने वाले हैं। बढ़ती गतिविधियों और आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अभी से सुदृढ़ करना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की प्राथमिकता छोटी-मोटी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने की होगी, ताकि विवाद बड़ा रूप न ले सके।

अन्य क्षेत्रों में भी खुलेंगे आउट पोस्ट

कार्यक्रम के अंत में एसपी मिस्टर राज ने संकेत दिया कि जिले के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों, जहाँ से थाना मुख्यालय की दूरी अधिक है, वहां भी आवश्यकतानुसार नए आउट पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है।

आशीष की रिपोर्ट