CM Nitish News: सुबह सुबह एक्शन में सीएम नीतीश, अचानक पहुंचे इन मंत्रियों के घर, सियासी हलचल तेज

CM Nitish News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक अपने मंत्रियों के आवास पर पहुंच गए हैं. सीएम ने इन मंत्रियों से मुलाकात की है. इसके बाद सियासी हलचल तेज है....

cm nitish
cm nitish in action- फोटो : reporter

CM Nitish News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह एक्शन मोड में नजर आए। सीएम नीतीश अचानक कई मंत्रियों के आवास पर पहुंच गए। सीएम नीतीश के अचानक मंत्रियों की मुलाकात से सियासी हलचल तेज है। मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने दोनों मंत्रियों से मुलाकात की। इसके साथ ही सीएम प्रधान सचिव दीपक कुमार के भी आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने प्रधान सचिव से मुलाकात की। सीएम नीतीश के अचानक दौरे से प्रदेश की सियासी हलचल तेज है। 

एक्शन में सीएम नीतीश

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टी एक्टिव हैं। सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश भी एक्शन मोड में आ रहे हैं। सीएम नीतीश लगातार अपने सहयोगियों से मिलकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं। सीएम नीतीश इसी कड़ी में आज विजय चौधरी, अशोक चौधरी और प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास पर पहुंचे। सीएम नीतीश ने सभी से उनके आवास पर मुलाकात की। बातचीत के बाद सीएम नीतीश वापस एक अन्य मार्ग लौट आएं।

वक्फ संशोधन बिल जदयू के लिए मुसीबत !

मालूम हो कि वक्फ बिल को लेकर जदयू में उथल पुथल देखने को मिल रहा है। जदयू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को समर्थन किया जिसके बाद से ही कई मुस्लिम नेता सीएम नीतीश से नाराज है। वहीं लोकसभा राज्यसभा से पारित होने के बाद और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है। जिसके बाद से ही देश भर में सियासत गरमाई हुई है। जदयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी सीएम नीतीश को मुस्लिम वोट नहीं मिलने की संभावना है ऐसे में सीएम नीतीश अल्पसंख्यकों को साधने के लिए रणनीति बना रहे हैं। 

तेजस्वी का दावा 

दूसरी ओर वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष भी हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश पर हमला बोला है। तेजस्वी ने दावा किया है कि अगर उनकी सरकारी आती है तो वो वक्फ संशोधन बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे। यहीं नहीं राजद ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने के लिए हामी भी भर दी है। अब देखना होगी की इस मामले में आगे क्या होता है। 


पटना से रंजन और अभिजीत की रिपोर्ट 

Editor's Picks