Mohammad Imtiaz: शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज के लिए सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, जारी की लाखों की राशि, परिजनों से गांव में मुलाकात
शहीद मोहम्मद इम्तियाज 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे. बिहार के इस बहादुर बेटे के शौर्य पर अब पूरा देश गर्व कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद के परिजनों के लिए बड़ी घोषणा की
Mohammad Imtiaz: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज के परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को उनके गांव गए हैं. शहीद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपए और मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए यानी कुल पचास लाख रुपए का चेक सौंपेंगे। मुख्यमंत्री शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर शहीद मो. इम्तियाज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि वे इस घटना से अत्यंत दुखी हैं और देश मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से अनुमानित अनुदान दिया जाएगा।
सीएम नीतीश सारण जिले के छपरा स्थित नारायणपुर गांव जाकर शहीद मो. इम्तियाज के परिवार वालों से मिलेंगे और उन्हें 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। शहीद मोहम्मद इम्तियाज 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर 12 मई को उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद मोहम्मद इम्तियाज के बेटे इमरान राजा ने कहा, मेरे पिता बहुत मजबूत इंसान थे और मुझे अपने पिता पर बहुत गर्व है. मैंने 10 मई को सुबह 5:30 बजे उनसे बात की थी. ड्रोन हमले में उनके दाहिने पैर में चोटें आई थीं. यह आखिरी बार था जब मैंने उनसे बात की थी. इमरान रजा ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिये और ऐसा मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए कि ताकि किसी बेटे के सिर से उसके पिता का साया न उठे.
शहीद सब इंस्पेक्टर मो इम्तियाज की पत्नी शाहनाज अजीम गृहिणी हैं और उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. पुत्र मोहम्मद इमरान रजा बायोमेडिकल से इंजीनियरिंग कर पटना पीएमसीएच में कार्यरत है, जबकि छोटा पुत्र इमदाद रजा दिल्ली में पढ़ाई करता है. परिजनों के मुताबिक वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. पुत्री बेनजीर खातून और फरीदा खातून की शादी हो गई है.