Patna murder - पटना में पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर की हत्या, मृतक पर एक दर्जन मामले में पहले के केस दर्ज
Patna murder - पटना में पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार मृतक पर थाने में एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

बाढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या।- फोटो : रविशंकर कुमार
Patna/badh - बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा गांव के घेरा पर अरुण कुमार नामक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरुण यादव अपराधी प्रवृत्ति का था उस पर थाने में एक दर्जन से अधिक मामला दर्ज है।
घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी पर एएसपी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई है वही शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है। अपराधी भी स्थानीय ही बताई जा रहे हैं पुलिस उसे चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।