बिहार विधानसभा चुनाव के पहले अपने ही जाल में उलझी कांग्रेस, चुनावी हमले को सबसे बड़ा झटका, भाजपा की बड़ी जीत

राहुल गांधी और कांग्रेस को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा पर हमला करने के अपने चुनावी अभियान में बड़ा झटका लगा है.

Rahul Gandhi- फोटो : news4nation

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस अपने ही बुने जाल में फंसती नजर आ रही है. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेने के लिए किये गए चुनावी हमले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. साथ ही चुनावी मर्यादा बनाए रखने के लिए पटना हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी भी की है. भाजपा को चुनाव से पहले मिली यह मनोवैज्ञानिक जीत और कांग्रेस को झटका लगने का मामला पीएम मोदी और उनकी माँ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक एआई जेनरेटेड वीडियो से जुड़ा है. अब पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. 


दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी माँ हीराबेन को लेकर बनाये गये आर्टिफिशल जेनरेटेड वीडिओ के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की। एक्टिंग चीफ जस्टिस पी बी बजंतरी की खंडपीठ ने इसे काफी गंभीरता से लिया। कोर्ट ने इस पर रोक लगाते हुए विपक्षी नेता राहुल गांधी व अन्य सम्बन्धित पक्षों को नोटिस जारी किया है।  कोर्ट ने कहा कि  इस तरह का गलत ढंग से वीडियो बनाना सुप्रीम कोर्ट व अन्य हाईकोर्ट दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। ये वीडियो गलतबयानी करते हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी का  चित्रित किया गया है। इसमें नोटबंदी,चुनाव में धांधली आदि से सम्बन्धित वीडियो  मे गलत बातें कही गयी है।


आगामी बिहार विधान सभा चुनाव मे प्रधानमंत्री द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने भी गलत टिप्पणी की गयी है। इसके गन्दे, भद्दे और घटिया वीडियो बिहार कांग्रेस कमिटी के एक्स हैंडल बनाने और उसे प्रचारित,प्रसारित किये जाने के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका विवेकानंद द्वारा दायर की गयी थी। इस मामलें पर आगे सुनवाई की जाएगी।


गौरतलब है कि राहुल गांधी की बिहार में हुई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पहले दरभंगा में विपक्षी नेताओं के मंच से पीएम मोदी की माँ को गाली देने का मामला सामने आया था. उसे लेकर भाजपा ने जोरदार विरोध जताया और बिहार बंद भी बुलाया. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हेंडल से एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में हीराबेन जैसी दिखने वाली महिला मोदी जैसे दिखने वाले शख्स को कई प्रकार की नसीहत देते नजर आती है. इसे भाजपा ने मोदी और उनकी माँ का अपमान बताते हुए आपत्ति जताई थी. अब पटना हाई कोर्ट ने इस मामले में कांग्रेस को झटका दिया है.