Bihar News : बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के 25 उम्मीदवार तय, इन विधायकों को पार्टी ने फिर से दिया मौका, सीईसी की बैठक में हुआ बड़ा फैसला
Bihar News : बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने 25 उम्मीदवार तय कर दिए हैं. सीईसी की बैठक में इसका निर्णय कर लिया गया है......पढ़िए आगे
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली में आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक हुई। इस बैठक में बिहार की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने मीडिया को संबोधित करते हुए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया और महागठबंधन के सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया। राजेश राम ने बताया कि सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर 'गहन से चर्चा' की गई है। पार्टी की रणनीति स्पष्ट है: ज्यादातर जीते हुए प्रत्याशियों को फिर से मौका दिया जाएगा। यह निर्णय पार्टी का विश्वास दर्शाता है कि मौजूदा विधायकों पर दांव लगाकर एक मजबूत आधार तैयार किया जा सकता है।
हालांकि, पार्टी के सामने कुछ सीटों पर नई चुनौतियां भी हैं। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने पुष्टि की कि चेनारी और विक्रम विधानसभा सीटों से जीते कांग्रेस विधायक पहले ही पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इन सीटों पर कांग्रेस अब नए चेहरों को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है, जिससे नए नेतृत्व को अवसर मिल सके और पार्टी की पकड़ इन क्षेत्रों में बनी रहे।
राजेश राम ने जोर देकर कहा कि महागठबंधन (INDIA गठबंधन) के सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा होने तक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं करेगी। यह कदम गठबंधन धर्म का पालन करने और आपसी समन्वय बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, ताकि चुनाव से पहले किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति से बचा जा सके।
सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने एक महत्वपूर्ण समय सीमा बताई। राजेश राम ने दावा किया कि अगले 48 घंटों में महागठबंधन के सभी घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा अंतिम रूप ले लेगा और इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इस घोषणा के तुरंत बाद, कांग्रेस भी अपने फाइनल उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है, जिससे चुनावी तैयारी को गति मिलेगी।