Bihar Crime News : सीतामढ़ी में अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : सीतामढ़ी में अपराधियों ने बाज़ार से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : सीतामढ़ी में अपराधियों ने गोली मारकर की यु
युवक की हत्या - फोटो : AVINASH

SITAMARHI : बिहार में चुनाव के घोषणा के साथ गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सीतामढ़ी के बेलसंड थाना क्षेत्र की है जहां भोरहा गांव निवासी राम शंकर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रवि सिंह को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या कर दी गई है। 

स्थानीय लोगों की माने तो मृतक रवि सिंह किसी कार्य को लेकर भटौलिया चौक पहुँचा था। जहां पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। स्थानीय के सहयोग से लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही बेलसंड थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी। उक्त मामले में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है। 

पुलिस पूर्व के रंजिशो पर भी जांचकर रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। सभी पहलू पर पुलिस जांच कर रही है। वही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट