कांग्रेस ने वायरल किया पीएम मोदी की माँ का AI वीडियो, बिहार चुनाव के पहले बढ़ा बवाल, भड़की भाजपा
वीडियो में पीएम मोदी की माँ जैसी महिला कह रही है - अब बिहार में मेरा नाम लेकर राजनीति की जा रही हैं. मेरा नाम लेकर बैनर और पोस्टर बनवाकर छपवा रहे हैं. राजनीति के नाम पर तुम और कितना गिरोगे, संभल जाओ, सुधर जाओ.
Bihar Congress : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर दरभंगा में विवादित टिप्पणी प्रकरण के बाद कांग्रेस एक बार फिर से भाजपा के निशाने पर है. इस बार कांग्रेस पर सीधे सीधे पीएम मोदी की माँ का अपमान करने का आरोप लगा है. कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर एआई से निर्मित वीडियो का इस्तेमाल कर पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है. बिहार कांग्रेस की ओर से गत 10 सितंबर को ऑफिशियल X हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां हीराबेन का AI वीडियो शेयर किया गया था.
AI वीडियो में PM मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन जैसे दिखने वाले 2 किरदार दिखते हैं. प्रधानमंत्री मोदी जैसा दिखने वाला शख्स बेड पर लेता हुआ है, जिसमें सपने में उनकी मां जैसी दिखने वाली महिला नजर आता है. वह महिला उन्हें डांट लगा रही है. वह कहती है कि पहले नोटबंदी करके मुझे बैंक के बाहर लाइन में लगने पर मजबूर किया. अब बिहार में मेरा नाम लेकर राजनीति की जा रही हैं. मेरा नाम लेकर बैनर और पोस्टर बनवाकर छपवा रहे हैं. राजनीति के नाम पर तुम और कितना गिरोगे, संभल जाओ, सुधर जाओ.
कांग्रेस का घृणित" और "शर्मनाक" कृत्य
भाजपा ने इसी वीडियो को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. भाजपा ने कहा कि वह इस मामले को चुनाव आयोग तक ले जाएगी. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो के साथ "सारी हदें पार" कर दी हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री की माँ के साथ दुर्व्यवहार करने पर पछतावा करने के बजाय, कांग्रेस ने झूठ के सहारे आरोपी को सही ठहराया और उसका बचाव किया. यह पार्टी गाँधीवादी की बजाय 'गालीवादी' हो गई है. उन्होंने इस क्लिप को "घृणित" और "शर्मनाक" बताया. शहजाद पूनावाला ने कहा कि पहले बिहार में कांग्रेस के मंच से मोदी की माँ को गाली दी गई, फिर कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी और कांग्रेस ने फिर से पीएम मोदी की माँ का अपमान किया है.
खूब बरसे शाहनवाज हुसैन
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस बेशर्म हरकतें करने से बाज नहीं आ रही है. आए दिन कांग्रेसियों की ओर से ऐसा आचरण किया जा रहा है. गाली देने पर माफ़ी मांगने के बदले वीडियो जारी करके और ज्यादा अपमान किया जा रहा है.